वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

विश्व वन्यजीवों की संरक्षा के लिये प्रयास बढ़ाएँ

वन्यजीवन के दोहन के कारण पशुओं की अनेक प्रजातियों के विलुप्त होने की गति चिन्ताजनक है.
UN Photo/John Isaac
वन्यजीवन के दोहन के कारण पशुओं की अनेक प्रजातियों के विलुप्त होने की गति चिन्ताजनक है.

विश्व वन्यजीवों की संरक्षा के लिये प्रयास बढ़ाएँ

जलवायु और पर्यावरण

संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंतोनियो गुटेरेश ने विश्व वन्यजीव दिवस पर सन्देश में, देशों, कारोबारों और हर जगह के आमजन का आहवान करते हुए कहा है कि वो वनों और वन्य जीव-जन्तुओं की संरक्षा के लिये अपने प्रयास बढ़ाएँ, और वन समुदायों की आवाज़ सुनने व उसे बुलन्द करने में सहयोग दें.