वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

'हराना ही होगा नफ़रत को'

यूएन महासचिव न्यूयॉर्क में एक यहूदी उपासना स्थल में आयोजित प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए. (31 अक्टूबर 2018)
UN Photo/ Rick Bajornas
यूएन महासचिव न्यूयॉर्क में एक यहूदी उपासना स्थल में आयोजित प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए. (31 अक्टूबर 2018)

'हराना ही होगा नफ़रत को'

मानवाधिकार

कोविड-19 का मुक़ाबला करने में सारी दुनिया के सामने असाधारण चुनौती है लेकिन फिर भी अनेक देशों में नफ़रत, कुछ ख़ास समूहों पर दोषारोपण या कलंकित करने के मामले भी सामने आए हैं जो बेहद चिन्ताजनक है. महासचिव ने एकजुट होकर नफ़रत को भी हराने का आग्रह किया है, बिल्कुल उसी तरह से जैसे वैश्विक महामारी से निपटने के लिए वैश्विक एकजुटता की ज़रूरत है. नफ़रत का फैलाव भी एक महामारी के रूप में ही सामने आया है. वीडियो सन्देश...