मानवता के लिए ज़रूरी है वन्यजीव व प्रकृति का संरक्षण

सहायक महासचिव और न्यूयॉर्क में यूएन पर्यावरण कार्यक्रम के प्रमुख सत्या त्रिपाठी.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के न्यूयॉर्क कार्यालय के प्रमुख और सहायक महासचिव सत्या त्रिपाठी ने वन्यजीवों व प्रकृति के संरक्षण को मानवता के अस्तित्व के लिए बेहद अहम क़रार दिया है. उन्होंने वर्ष 2020 को प्रकृति के लिए सुपर साल (super year) बताया क्योंकि इस साल इतनी बैठकें और सम्मेलन हो रहे हैं जिनसे निकलने वाले समाधानों से पर्यावरण के विनाश पर विराम लगाया जा सकता है. पेश है विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर यूएन हिंदी न्यूज़ के प्रमुख महबूब ख़ान के साथ उनकी एक ख़ास बातचीत.