'यूएन75 संवाद’ मुहिम में व्यापक भागीदारी का अनुरोध

संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के भविष्य पर चर्चा में सभी की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक नई मुहिम, 'यूएन75 संवाद', को शुरू किया है. इस मुहिम के ज़रिए साल भर सुझावों व समाधानों को जुटाकर उन्हें सितंबर 2020 में संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले एक उच्चस्तरीय कार्यक्रम में विश्व नेताओं के सामने पेश किया जाएगा.
'यूएन75' नाम से शुरू हुई इस पहल को वैश्विक स्तर पर वास्तविकता को परखने (global reality check) का एक अवसर बताया गया है जिसमें एक बेहतर भविष्य के निर्माण से संबंधित बातचीत को बढ़ावा दिया जाएगा.
दुनिया भर में होने वाले इन विचार-विमर्शों को चार अभिनव डेटा स्ट्रीम के सहारे समझने और पेश करने का प्रयास किया जाएगा और पहली बार वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए लोगों के सुझावों व समाधानों का संग्रह तैयार होगा.
As the UN prepares to turn 75, we want to hear your views on how to tackle the biggest challenges of our time. Take the #UN75 survey here: https://t.co/jWlwtqFDD5 pic.twitter.com/8l0XCjBBAb
UN
इस मुहिम में ‘एक मिनट का सर्वे’ होगा, 50 देशों में जनता की राय जानी जाएगी, और 70 देशों में पारंपरिक व सोशल मीडिया का ‘आर्टिफ़िशियल इंटैलीजेंस सेंटीमेंट एनालिसिस’ पूरा किया जाएगा. 'यूएन75' संवाद की मदद से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय नीतियों और विचार-विमर्श के लिए आंकड़ों को जुटाने में मदद मिलेगी.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश इस प्रक्रिया से जुटाए गए राय-मशविरों को विश्व नेताओं और यूएन के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष 21 सितंबर 2020 को होने वाले एक उच्च-स्तरीय आयोजन के दौरान पेश करेंगे. यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा.
यूएन महासचिव ने इस प्रक्रिया में हिस्सेदारी का आह्वान करते हुए ध्यान दिलाया है कि, “कोई भी देश, कोई भी समुदाय, दुनिया की जटिल समस्याओं को अकेले नहीं सुलझा सकता है.”
“हमें साथ आने की ज़रूरत है, ना सिर्फ़ बात करने के लिए बल्कि सुनने के लिए भी. यह बेहद ज़रूरी है कि आप सभी इस बातचीत का हिस्सा बनें. हमें आपकी राय चाहिए, आपकी रणनीति और आपके सुझाव, ताकि हम विश्व के उन सभी लोगों के लिए बेहतर ढंग से काम करने में सक्षम हों जिनकी हमें सेवा करनी है.”
सीमाओं, क्षेत्रों और पीढ़ियों से परे जाकर समुदायों के साथ संपर्क साधने के लिए 'यूएन75' की टीम संयुक्त राष्ट्र के रेज़ीडेंट कोऑर्डिनेटर सहित विभिन्न सेक्टरों में एक व्यापक नेटवर्क के साथ मिलकर काम करेगी.
युवाओं और उन समूहों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा जिनका यूएन के साथ पहले से संपर्क नहीं है.
इस पहल का उद्देश्य प्रमुख वैश्विक चुनौतियों के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपेक्षाओं को बेहतर ढंग से समझना है. इन संवादों के लोगों को प्रेरित और सूचित करने के लिए यूएन वॉक्स मीडिया के ब्रैंड स्टूडियो (वॉक्स क्रिएटिव) के साथ भी साझेदारी करेगा.
इसके तहत 38 लोगों के इंटरव्यू पर आधारित एक वीडियो बनाया जाएगा जिसमें महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर उनके अनुभवों और सुझावों को पेश किया जाएगा.
इस पहल का हिस्सा बनने और बातचीत में भाग लेने के लिए यहां क्लिक करें.