वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन75

न्यूयॉर्क शहर स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का नज़ारा. ख़ासतौर से, ये नज़ारा 24 अक्टूबर को यूएन दिवस के अवसर पर नज़र आता है.
UN Photo/Eskinder Debebe

यूएन दिवस: सभी के लिये बेहतर दुनिया

संयुक्त राष्ट्र दिवस (24 अक्टूबर) पर महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सभी के लिये एक बेहतर दुनिया का साझा सपना साकार करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल्यों को जीवन्त रखने और दशकों के दौरान हासिल की गई प्रगति को आगे बढ़ाने की अपील की है. वीडियो सन्देश...

घाना में एक बच्चा खुले स्थान में टायर को मेज़ बनाकर अपनी पढ़ाई करते हुए.
Edward Aning Poakwah

#दुनिया, जो हम चाहते हैं...

#दुनिया जो हम चाहते हैं, 75 ऐसी तस्वीरों का विशेष संकलन है जो 130 से ज़्यादा देशों से प्राप्त हुई 50 हज़ार तस्वीरों में से चुनी गई हैं. ये संकलन दरअसल यूएन महासचिव की उस पुकार के जवाब में जुटाया गया है जिसमें उन्होंने दुनिया भर में लोगों से भविष्य के लिये उनकी प्राथमिकताओं उनके विचार सीधे भेजने के लिये कहा था. इस वीडियो में वर्चुअल प्रदर्शनी #TheWorldWeWant यानि '#दुनिया, जो हम चाहते हैं', से कुछ विजेता तस्वीरें पेश की गई हैं जिनमें हम सभी भविष्य के लिये साझा उम्मीदें और सपने संजोए हुए हैं. इस फ़ोटो प्रतियोगिता का आयोजन यूएन75 के समर्थन में मोबाइल ऐप - Agora ने किया था.

 

पूरी वर्चुअल प्रदर्शनी देखने के लिये यहाँ क्लिक करें

 

यूएन महासभा में विभिन्न वक्ताओं का एक संकलन (सितम्बर 2020)
United Nations

अभूतपूर्व रहा, महासभा का 75वाँ सत्र

यूएन महासभा का 75वाँ सत्र, इस विश्व संगठन के इतिहास के किसी अन्य सत्र से बिल्कुल अलग था क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण सभी देशों और सरकार के प्रमुखों ने इस बार पहले से रिकॉर्ड किये हुए वीडियो सन्देशों के ज़रिये जनरल डिबेट में शिरकत की.

हालाँकि इस सत्र और जनरल डिबेट का प्रमुख मुद्दा कोविड महामारी रहा, जिसमें ज़्यादातर प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि विश्व परस्पर रूप से जुड़ा है और इसके लिये बहुपक्षीय समाधानों की आवश्यकता है. इसी सन्दर्भ में, कई देशों ने स्वास्थ्य के अलावा जलवायु कार्रवाई, शान्ति, मानव अधिकारों और टिकाऊ विकास जैसी चुनौतियों के लिये संयुक्त राष्ट्र के अधिकाधिक उपयोग पर ज़ोर दिया... (वीडियो)

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर यूएन महासभा में आयोजित एक उच्चस्तरीय सत्र में भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो सन्देश (सितम्बर 2020).
UN Web TV

यूएन की 75वीं वर्षगाँठ पर भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो सन्देश

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक को भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो सन्देश, जिसमें उन्होंने कि संगठन "विश्वास के संकट" का सामना कर रहा है और पुरानी संरचनाओं के साथ वर्तमान चुनौतियों का मुक़ाबला करना असम्भव होगा.

वर्ष 2020 में संयुक्त राष्ट्र स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ के मौक़े पर जिनीवा स्थित एक संस्थान में युवाओं के साथ एक चर्चा में शिरकत करते हुए महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.
UN Photo/Jean-Marc Ferré

यूएन75: उपलब्धियाँ व प्रासंगिकता

वर्ष 1945 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र ने 2020 में 75वीं वर्षगाँठ मनाई. इस तीन चौथाई शताब्दी के दौरान इस विश्व संगठन ने अनेक चुनौतियों का सामना किया, अनेक उपलब्धियाँ हासिल कीं और सभी के लिये उपयुक्त भविष्य बनाने के मिशन पर काम किया है. संयुक्त राष्ट्र की महत्ता और प्रासंगिकता पर नज़र डालती एक फ़िल्म...

संयुक्त राष्ट्र ने उज़बेकिस्तान के एक परिवार से भविष्य को लेकर उनकी आशाओं व चिन्ताओं के बारे में जानना चाहा.
UNDP Uzbekistan

नेशन्स यूनाइटेड: 'आपदा दौर के लिये आपदा समाधान'

वर्ष 2020 में संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगाँठ मनाई गई. इस अवसर पर वैश्विक संवाद शुरू करने के साथ-साथ, अतीत की उपलब्धियों से सबक़ सीखने और भविष्य की चुनौतियों के लिये कमर कसने पर भी ज़ोर दिया गया. यूएन की ज़िम्मेदारियों पर नज़र डालती एक फ़िल्म - "नेशन्स यूनाइटेड - असाधारण समय के लिये असाधारण समाधान..."

कैरीबियाई क्षेत्र में सेंट किट्स एण्ड नेविस में एक महिला ने यूएन सर्वेक्षण में हिस्सा लिया.
UN Caribbean

यूएन75 संवाद: दस लाख लोगों ने प्रकट कीं भविष्य के प्रति आशाएँ व आकाँक्षाएँ

संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर वैश्विक चुनौतियों से निपटने के सन्दर्भ में लोगों से उनकी राय और सुझावों के जानने के लिये व्यापक स्तर पर सम्पन्न हुए एक अभूतपूर्व सर्वेक्षण के नतीजे जारी कर दिये गए हैं. जनवरी 2020 में शुरू हुए इस सर्वे में विकसित व विकासशील देशों में जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों, महिलाओं, पुरुषों, लड़कों, लड़कियों ने भविष्य के प्रति अपनी आकाँक्षाएँ, आशाएँ और आशंकाएँ प्रकट कीं और बताया कि संयुक्त राष्ट्र इस कार्य में उनकी किस तरह मदद कर सकता है. 

भारत सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि युवा स्वयंसेवक अपने सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संवाद और कार्रवाई का एक अहम हिस्सा हों.
© UNDP India

यूएन75: सबकी चाहत वाले भविष्य की ओर

वर्ष 2020 में संयुक्त राष्ट्र अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है. इस अवसर पर सोमवार, 21 सितम्बर को एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनेक विश्व नेताओं ने शिरकत की. इस आयोजन की थीम थी - "The Future we want, The United Nations we need यानि 'भविष्य, हमारी चाहत वाला, संयुक्त राष्ट्र, हमारी ज़रूरत वाला'. साथ ही युवाओं की भूमिका, और आने वाली पीढ़ियों के लिये संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिकता बनी रहने पर भी ख़ास ज़ोर दिया गया.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश यूएन-75 संवाद के अंतर्गत युवाओं के साथ संवाद में हिस्सा लेते हुए.
UN Photo/Mark Garten

यूएन-75 संवाद शुरू: सभी हैं शिरकत के लिए आमंत्रित

संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75वें वर्ष में वैश्विक चुनौतियों के समाधान की तलाश करने के लिए लोगों की आवाज़ सुने जाने के प्रयासों के तहत बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में युवा प्रतिनिधियों ने महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के साथ एक संवाद में हिस्सा लिया. इस सभा में युवा प्रतिनिधियों ने भविष्य के लिए अपनी महत्वाकांक्षी रूपरेखा के बारे में बात की जिसमें अंतरराष्ट्रीय सहयोग व सभी की बात सुना जाना अहम बताया गया.