वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अफ़ग़ानिस्तान में यूएन वाहन पर हमले की कड़ी निंदा

अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNAMA) कार्यालय.
UNAMA/Fardin Waezi
अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNAMA) कार्यालय.

अफ़ग़ानिस्तान में यूएन वाहन पर हमले की कड़ी निंदा

शान्ति और सुरक्षा

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में संयुक्त राष्ट्र के एक वाहन पर हमला हुआ है जिसमें एक यूएन कर्मचारी की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को तत्काल सज़ा दिलाने की मांग की है.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जिस रास्ते पर यूएन वाहन पर यह हमला हुआ है उसका इस्तेमाल यूएन कर्मचारी आवाजाही के लिए करते रहे हैं. ग्रेनेड हमले में यूएन वाहन को भारी नुक़सान पहुंचा है.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता की ओर से जारी एक वक्तव्य में महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और हमले में घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति और स्थिरता क़ायम करने के प्रयासों में वहां की सरकार और नागरिकों को संयुक्त राष्ट्र का लगातार समर्थन जारी रखने का संकल्प भी दोहराया है.

अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNAMA) ने मृतक कर्मचारी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्हें इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है.

इस हमले में मारे गए अथवा घायल हुए विदेशी कर्मचारियों की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

यूएन ने अफ़ग़ान प्रशासन से इस हमले की त्वरित ढंग से जांच करने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की पुकार लगाई है.

लगभग दो महीनों पहले अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद क लिए चुनाव संपन्न हुआ था लेकिन अभी तक चुनाव नतीजों को घोषित नहीं किया गया है.

यह हमला एक ऐसे समय हुआ है जब अफ़ग़ानिस्तान में आम लोगों के हताहत होने की संख्या बेहद चिंताजनक है. अक्टूबर 2019 में यूएन मिशन ने एक रिपोर्ट जारी की जो दर्शाती है कि इस साल के पहले 9 महीनों में आठ हज़ार से ज़्यादा नागरिक देश में हिंसा का शिकार हुए हैं और जुलाई महीने में सबसे ज़्यादा ख़ूनख़राबा हुआ.

यूएन मिशन के मुताबिक़ देश में चुनाव प्रक्रिया को कमज़ोर करने के लिए जानबूझकर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था.