वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

‘हार्लेम ग्लोबट्रॉटर्स’ बास्केटबॉल टीम ने यूएन में दिखाए करतब

‘हार्लेम ग्लोबट्रॉटर्स’ टीम का यूएन में यह पहला दौरा था.
DGC Visitor Center
‘हार्लेम ग्लोबट्रॉटर्स’ टीम का यूएन में यह पहला दौरा था.

‘हार्लेम ग्लोबट्रॉटर्स’ बास्केटबॉल टीम ने यूएन में दिखाए करतब

एसडीजी

‘हार्लेम ग्लोबट्रॉटर्स’ बास्केटबॉल टीम का हिस्सा होने के लिए आपको न्यूयॉर्क या अमेरिका से होने की ज़रूरत नहीं है लेकिन फिर भी इस टीम के 93 वर्ष के इतिहास में दो दर्जन से भी कम खिलाड़ी विदेशी मूल के रहे हैं. विश्व भर में भ्रमण कर अपनी खेल-कला का प्रदर्शन करने वाले  ‘हार्लेम ग्लोबट्रॉटर्स’ टीम के खिलाड़ियों ने इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का दौरा किया. 

‘हार्लेम ग्लोबट्रॉटर्स’ टीम के खिलाड़ी अपने खेल में एथलेटिक्स, नाटकीयता और मनोरंजन का पुट डालकर दर्शकों का मनोरजंन करते हैं. हाल के सालों में इस टीम में 124 देशों और क्षेत्रों में 26 हज़ार से ज़्यादा प्रदर्शनी गेम्स में हिस्सा लिया है और अपने अनूठे कौशल को दर्शकों के सामने रखा है.

हर साल यह टीम क़रीब 450 लाइव कार्यक्रमों में हिस्सा लेती है. पहली बार चीन और पोलैंड के खिलाड़ियों को इस टीम का हिस्सा बनने का अवसर मिला है. ये प्रतिभावान खिलाड़ी सांस्कृतिक और सामाजिक अवरोधों को तोड़ते हैं और ड्रिब्ल्स, पासेज़, फ़ुटवर्क और बास्केटबॉल पर ज़बरदस्त नियंत्रण का प्रदर्शन करते है.

न्यूयॉर्क मे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में टीम के सदस्यों ने यूएन महासभा सहित सभी प्रमुख आकर्षणों का नज़दीक से अनुभव किया. साथ ही उन्होंने एक लघु फ़िल्म देखी जिसमें खेलकूद और टिकाऊ विकास के बीच संबंध को रेखांकित किया गया है.

लेकिन उनके दौरे का मुख्य आकर्षण उनके खेल कौशल का प्रदर्शन था और उन्होंने बॉस्केटबाल से करतब दिखाते हुए यूएन स्टाफ़ और अन्य दर्शकों को चकित कर दिया.

हर साल यह टीम क़रीब 450 लाइव कार्यक्रमों में हिस्सा लेती है.
DGC Visitor Center
हर साल यह टीम क़रीब 450 लाइव कार्यक्रमों में हिस्सा लेती है.

यूएन न्यूज़ ने टीम की सदस्य शेरेल ‘टॉर्च’ जॉर्ज से बात की जो पिछले दो साल से टीम का हिस्सा हैं और ‘हार्लेम ग्लोबट्रॉटर्स’ की ओर से खेलने वाली 16वीं महिला हैं. उनकी लंबाई पांच फ़ीट तीन इंच है और उनकी गिनती टीम के सबसे छोटे कद वाली खिलाड़ियों में होती है.

टीम के कुछ सदस्य 6 फ़ीट 9 इंच से भी लंबे हैं लेकिन टॉर्च कहती हैं कि उनका छोटा कद उनके खेल में आड़े नहीं आता. उन्होंने बताया कि पुरुष साथियों के साथ खेलना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. उन्हें दुनिया भर में घूमने का अवसर मिलता है और ज़िंदगियों को प्रभावित करने का भी.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और ‘हार्लेम ग्लोबट्रॉटर्स’ टीम में एक बात साझा रूप से है और दोनों लोगों को एकजुट बनाने के काम में जुटे हैं. “हम परिवारों को साथ लाते हैं, हम देशों को साथ लाते हैं.” उन्होंने रेखांकित किया कि वह विश्व भर में घूमने और सद्भभावना राजदूत बनना एक आशीर्वाद मिलने जैसा है.