वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

डीआर कॉंगो में लोकतंत्र के लिए एक ‘ऐतिहासिक क्षण’

यूएन प्रमुख किन्शासा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए.
MONUSCO/Michael Ali
यूएन प्रमुख किन्शासा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए.

डीआर कॉंगो में लोकतंत्र के लिए एक ‘ऐतिहासिक क्षण’

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कॉंगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) की यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन कहा है कि देश लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक ऐतिहासिक क्षण का अनुभव कर रहा है जिससे डीआरसी में लोकतांत्रिक संस्थानों की नींव मज़बूत करने का रास्ता स्पष्ट होगा.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने राजधानी किन्शासा में पत्रकारों को कॉंगो लोकतांत्रिक गणराज्य के राष्ट्रपति फ़ेलिक्स त्शिसेकेदी हुई मुलाकात़ के बारे में जानकारी दी. यूएन प्रमुख ने मुलाक़ात के बाद भरोसा जताया है कि डीआरसी में एक ऐसी सरकार होगी जो देश की कायापलट करना चाहेगी, एक ऐसा विपक्ष जो राजनीतिक जीवन में अहम भूमिका निभाएगा, मानवाधिकारों के लिए सम्मान और स्थानीय जनता के बेहतर भविष्य के लिए दूरदृष्टि होगी. 

यूएन प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से डीआर कॉंगो की जनता को समर्थन देने और संस्थानों को मज़बूत बनाने में सहायता प्रदान करने की अपील की है. इसके तहत देश में टिकाऊ और समावेशी विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा, सुरक्षा सुनश्चित की जाएगी और मानवीय समस्याओं को प्रभावी ढंग से दूर किया जाएगा. 

यूएन प्रमुख के अनुसार डीआर कॉंगो में यूएन मिशन (MONUSCO) हथियारबंद गुटों से निपटने में अपनी क्षमता विकसित करने के साथ-साथ स्थानीय जनता की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए सुरक्षा बलों के साथ सहयोग को मज़बूत करेगा. 

उन्होंने हथियारबंद गुटों के सदस्यों से हिंसा का रास्ता छोड़ने और सामुदायिक जीवन में फिर से रचने-बसने की अपील की है. पूर्व लड़ाकों को जीवन फिर से शुरू करने में संयुक्त राष्ट्र की ओर से मदद का भी भरोसा दिलाया गया है.  

समावेशी और टिकाऊ विकास में यूएन की ओर से सहायता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कॉंगो के पास संपत्ति की बड़ी संभावना है जिसके ज़रिए कॉंगो के लोगों के हितों को पूरा किया जाना चाहिए.

यूएन प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य एक ऐसे मुक़ाम पर पहुंचना है जहां यूएन मिशन की आवश्यकता ही ना पड़े और उसके स्थान पर देश में एक ऐसी टीम को गठित किया जाएगा जो सरकार के साथ मिलकर लोगों के विकास और कल्याण के लिए काम करेगी. 

इस दीर्घकालीन लक्ष्य के हासिल होने तक संयुक्त राष्ट्र डीआर क़ॉंगो के साथ मिलकर काम करेगा और हर परिस्थिति में स्थानीय लोगों के साथ मज़बूती से साथ देगा.