वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सोमालिया: मोगादिशु के होटल पर आतंकी हमले की कड़ी निन्दा 

मोगादिशु में आत्मघाती कार बम हमले के बाद घटनास्थल पर मलबा. (फ़ाइल फ़ोटो)
UN Photo/Stuart Price
मोगादिशु में आत्मघाती कार बम हमले के बाद घटनास्थल पर मलबा. (फ़ाइल फ़ोटो)

सोमालिया: मोगादिशु के होटल पर आतंकी हमले की कड़ी निन्दा 

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार को एक होटल पर हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों ने निन्दा की है. इस हमले में 16 लोगों की मौत हुई और अनेक घायल हुए हैं. आतंकवादी गुट अल-शबाब ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने का दावा किया है. 

Tweet URL

रिपोर्टों के मुताबिक समुद्र किनारे स्थित एलीट होटल में पहले एक कार बम धमाका किया गया जिसके बाद आतंकवादियों और सोमालिया के सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई. 

सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत जेम्स स्वॉन ने कहा कि इस वहशत का सोमालिया में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़ी निन्दा की जानी चाहिए. 

“इस घृणित हमले से ना तो सोमालियो को डरना चाहिए और ना ही यह उन्हें डराएगा.” 

रविवार को हुए इस हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया.

इसकी चपेट में वे सरकारी कर्मचारी भी आए जो शान्तिपूर्वक रविवार को अपनी छुट्टी का आनंद ले रहे थे. इस हमले में अनेक लोग हताहत हुए हैं. 

विशेष दूत ने कहा कि सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के पूरे परिवार ने अपने संकल्प को फिर पुष्ट किया है और सभी शान्तिप्रिय सोमाली नागरिकों के साथ इस हिंसा के समक्ष अपनी एकजुटता दर्शायी है.”

आतंकवादी गुट अल-शबाब ने कथित तौर पर इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र ने पीड़ितों के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी सम्वेदना व्यक्त की हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.