वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

लीबिया में सैन्य गतिविधियों ने बढ़ाई चिंता

लीबिया में यूएन मिशन में कर्मचारियों से मिलते महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.
UN Photo/Mohamed Alalem
लीबिया में यूएन मिशन में कर्मचारियों से मिलते महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.

लीबिया में सैन्य गतिविधियों ने बढ़ाई चिंता

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने लीबिया के पूर्वी हिस्से में तैनात सैन्य बलों के राजधानी त्रिपोली की ओर बढ़ने पर गहरी चिंता जताई है. लीबिया का दौरा कर रहे यूएन प्रमुख ने कहा कि देश में शांति और स्थिरता कायम करना आवश्यक है लेकिन इसका सैन्य ढंग से समाधान नहीं तलाशा जा सकता.

लीबिया में मौजूदा सरकार शांति कायम करने के प्रयासों के तहत देश भर में प्रतिद्वंद्वी नेताओं को एक साथ लाने का प्रयास कर रही है. लीबिया में इस साल लोकतांत्रिक चुनाव कराए जाने की भी योजना है. मध्य पूर्व और उत्तर अफ़्रीकी देशों का दौरा कर रहे यूएन प्रमुख इन्हीं प्रयासों को समर्थन और मज़बूती देने के लिए लीबिया भी गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अपने ट्विट में कहा, “मैं लीबिया में चल रही सैन्य गतिविधियों और एक दूसरे के आमने-सामने आने में निहित जोखिम से बहुत चिंतित हूं. यहां कोई सैन्य विकल्प नहीं है. लीबियाई पक्षों में बातचीत के ज़रिए ही लीबिया की समस्याओं को सुलझाया जा सकता है.”

लीबिया की राष्ट्रीय सेना के प्रमुख कमांडर ख़लीफ़ा हफ़्तार पूर्वी लीबिया में एक प्रतिद्वंद्वी प्रशासनिक व्यवस्था की अगुवाई कर रहे हैं.

पिछले कुछ हफ़्तों में सेना दक्षिण में स्थित इलाक़ों पर नियंत्रण करने के लिए आगे बढ़ रही थी. लेकिन अब रिपोर्टों के मुताबिक़ कमांडर हफ़्तार ने तथाकथित आतंकियों से निपटने के लिए अपनी वफ़ादार सेना को पश्चिमी हिस्से का रुख़ करने के लिए कहा है.

इससे परस्पर विरोधी गुटों में फिर से संघर्ष होने की आशंका बढ़ गई है क्योंकि त्रिपोली में भी सरकार ने सैन्य अलर्ट जारी कर दिया है.

इससे पहले पिछले महीने महासचिव गुटेरेश ने आशा जताई थी कि 2011 में लीबिया के पूर्व तानाशाह मुआम्मर गद्दाफ़ी के पतन के बाद से फैली अस्थिरता, संघर्ष और आर्थिक मुश्किलों का समाधान मिल सकता है.

इस साल फ़रवरी महीने में प्रधानमंत्री फ़ैयज सेराज और प्रतिद्वंद्वी सैन्य नेता ख़लीफ़ा हफ़्तार में बैठक हुई जिसके बाद इस दिशा में उम्मीदें बनी.

दोनों नेता देश में लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव कराने, स्थिरता बनाए रखने और संस्थाओं को एकरूप बनाने जैसे मुद्दों पर रज़ामंदी प्रकट कर चुके हैं. त्रिपोली में सरकारी प्रतिनिधियों से मुलाक़ातों के बीच यूएन प्रमुख ने शांति और संयम की भी अपील की है.