वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

पुलवामा हमले की यूएन महासचिव ने कड़ी निंदा की

UN Secretary-General António Guterres
UN Photo/Eskinder Debebe
UN Secretary-General António Guterres

पुलवामा हमले की यूएन महासचिव ने कड़ी निंदा की

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने भारत में जम्मू कश्मीर राज्य के पुलवामा ज़िले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के काफ़िले पर हमले में 40 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है. रिपोर्टों के मुताबिक़ एक आत्मघाती कार बम से हुए हमले में उस बस को निशाना बनाया गया जिसमें सुरक्षाकर्मी सवार थे. 

जैश ए मोहम्मद नामक संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेने का दावा किया है.  यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के प्रवक्ता स्टीफ़ान डुजेरिक ने कहा, "हम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. साथ ही हम  मृतकों के परिवारों , भारत सरकार और स्थानीय लोगों के प्रति अपने संवेदनाए व्यक्त करते हैं."

यूएन प्रवक्ता ने कहा कि जो सुरक्षाकर्मी इस हमले में घायल हुए हैं वह उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है और ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दिलाने की अपील करते हैं.  

हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर जुजेरिक ने कहा कि आतंकी संगठनों की सूची में डालने के मुद्दे पर निर्णय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के हाथों में है. 

अब तक मिली रिपोर्टों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को एक चरमपंथी ने विस्फोटकों से लदी एक कार से सीआरपीएफ़ जवानों के वाहर में टक्कर मार दी जिसमें 40 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. हाल के दशकों में  यह सबसे बड़े हमलों में से एक है.