वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अफ़ग़ान उपराष्ट्रपति पर हुए हमले की निन्दा

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सड़क पर यातायात का नज़ारा. (फ़ाइल फोटो)
UNAMA/Nasim Fekrat
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सड़क पर यातायात का नज़ारा. (फ़ाइल फोटो)

अफ़ग़ान उपराष्ट्रपति पर हुए हमले की निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को हुए उस हमले की कड़ी निन्दा की है जिसमें देश के प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के आधिकारिक काफ़िले को निशाना बनाया गया.

Tweet URL

इस हमले में उपराष्ट्रपति तो जीवित बच गए हैं मगर अन्य अनेक लोग हताहत हुए हैं, जिनमें ज़्यादातर ऐसे लोग हैं जो आसपास मौजूद थे.

ये हमला राजधानी काबुल के काफ़ी भीड़-भाड़ वाले इलाक़े में हुआ.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश के एक प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में पीड़ित लोगों के परिजनों के साथ गहरा शोक व सम्वेदना व्यक्त की हैं.

वक्तव्य में ज़ख़्मी लोगों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना भी व्यक्त की गई है.

यूएन प्रमुख के वक्तव्य में कहा गया है, “महासचिव ने देश में मौजूदा संघर्ष को ख़त्म करके शान्तिपूर्ण समाधान तलाश किये जाने की तात्कालिकता पर फिर ज़ोर दिया है.”

वक्तव्य में  शान्तिपूर्ण समाधान तलाश किये जाने की जद्दोजहद में अफ़ग़ान सरकार और वहाँ के लोगों को संयुक्त राष्ट्र का समर्थन जारी रहने का संकल्प भी दोहराया गया है.

अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि और देश में यूएन मिशन की प्रमुख डेबोराह लियोन्स ने एक अलग सन्देश में हमले में हताहतों की संख्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

उनके सन्देश में कहा गया है, “हमले के ज़िम्मेदार लोगों को न्याय का सामना करने के लिये अवश्य पेश करना चाहिये.”

ये ताज़ा हमले ऐसे समय में हुआ है जब अफ़ग़ानिस्तान में सीधी बातचीत शुरू होने की तैयारियाँ हो रही हैं. 

अफ़ग़निस्तान में यूएन मिशन की प्रमुख डेबोराह लियोन्स ने पिछले सप्ताह सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए अफ़ग़ान बातचीत को देश में क्रूर व हिंसक ख़ून-ख़राबे को ख़त्म करने का एक ऐतिहासिक मौक़ा क़रार दिया था.

अफ़ग़ानिस्तान में अनेक दशकों से जारी इस संघर्ष में हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी हैऔर लाखों लोग अनेक वर्षों से विस्थापित हैं.

विस्थापितों में ज़्यादातर ऐसे लोग हैं जिनकी वापसी की कोई सम्भावना नहीं हैं.