वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अफ़ग़ानिस्तान के लिये विशाल मानवीय मदद की ज़रूरत - UNHCR

अफ़ग़ानिस्तान के लिये विशाल मानवीय मदद की ज़रूरत - UNHCR

डाउनलोड

अफ़ग़ानिस्तान में मौजूदा राजनैतिक, सुरक्षा और मानवीय संकट के कारण गम्भीर हालात हैं और देश की लगभग आधी आबादी को मानवीय सहायता की आवश्यकता बताई गई है. 

संयुक्त राष्ट्र की कई एजेन्सियाँ ज़रूरतमन्दों तक मदद पहुँचाने के काम में मुस्तैदी में जुटी हैं. मगर, उन्हें संसाधनों की कमी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके मद्देनज़र, संयुक्त राष्ट्र ने चिन्ता जताते हुए अन्तराराष्ट्रीय समुदाय से सहायता की अपील की है. 

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) के प्रवक्ता बाबर बलोच ने, यूएन न्यूज़ हिन्दी की अंशु शर्मा के साथ बातचीत में बताया कि अफग़ानिस्तान में बड़े पैमाने पर लोग विस्थापित हुए हैं जिनमें अधिकाँश महिलाएँ व बच्चे हैं.

यूएन एजेंसी प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा कि विस्थापितों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की आवश्यकता होगी. 

Audio Credit
UN NEWS
अवधि
10'38"
Photo Credit
UN Photo/Violaine Martin