वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

तम्बाकू नियंत्रण के लिए MPOWER लागू करना अहम

तम्बाकू नियंत्रण के लिए MPOWER लागू करना अहम

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) की एक नई रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि तम्बाकू सेवन अब भी सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिमों में से एक बना हुआ है. इसके बावजूद 53 देशों में धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबन्ध अब भी लागू नहीं है. 

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने अधिक लोगों को तम्बाकू से बचाने के लिए, MPOWER तम्बाकू नियंत्रण उपायों में, अप्रत्यक्ष तम्बाकू सेवन के बारे में और तम्बाकू सेवन छोड़ने के लिए, परामर्श व तरीक़े सुझाए गए हैं. इनमें तम्बाकू सेवन के बारे में चेतावनियाँ, विज्ञापन, प्रोत्साहन और प्रायोजित करने पर प्रतिबन्ध के बारे में जानकारी के साथ-साथ, तम्बाकू पर टैक्स बढ़ाने के बारे में भी जानकारी मुहैया कराई गई है.

MPOWER उपायों को लेकर विश्व के देशों और भारत की क्या स्थिति है, इस बार में विस्तार से जानकारी के लिए हमारी सहयोगी, अंशु शर्मा ने बात की, भारत स्थित WHO कार्यालय में तम्बाकू नियंत्रण मामलों के प्रभावी डॉक्टर प्रवीण सिन्हा से.

डाउनलोड

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) की एक नई रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि तम्बाकू सेवन अब भी सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिमों में से एक बना हुआ है. इसके बावजूद 53 देशों में धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबन्ध अब भी लागू नहीं है. 

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने अधिक लोगों को तम्बाकू से बचाने के लिए, MPOWER तम्बाकू नियंत्रण उपायों में, अप्रत्यक्ष तम्बाकू सेवन के बारे में और तम्बाकू सेवन छोड़ने के लिए, परामर्श व तरीक़े सुझाए गए हैं. इनमें तम्बाकू सेवन के बारे में चेतावनियाँ, विज्ञापन, प्रोत्साहन और प्रायोजित करने पर प्रतिबन्ध के बारे में जानकारी के साथ-साथ, तम्बाकू पर टैक्स बढ़ाने के बारे में भी जानकारी मुहैया कराई गई है.

MPOWER उपायों को लेकर विश्व के देशों और भारत की क्या स्थिति है, इस बार में विस्तार से जानकारी के लिए हमारी सहयोगी, अंशु शर्मा ने बात की, भारत स्थित WHO कार्यालय में तम्बाकू नियंत्रण मामलों के प्रभावी डॉक्टर प्रवीण सिन्हा से.

Audio Credit
UN News
अवधि
43'9"
Photo Credit
WHO