वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन शान्तिरक्षक: हर पल ख़तरे के बीच जीवनरक्षा के लिए तत्पर

पाकिस्तान के शान्तिरक्षक मेजर फ़ुरक़ान को, आबिये में, यूएन शान्तिरक्षा मिशन में सेवा करते हुए हमले का शिकार होना पड़ा है.
UNISFA
पाकिस्तान के शान्तिरक्षक मेजर फ़ुरक़ान को, आबिये में, यूएन शान्तिरक्षा मिशन में सेवा करते हुए हमले का शिकार होना पड़ा है.

यूएन शान्तिरक्षक: हर पल ख़तरे के बीच जीवनरक्षा के लिए तत्पर

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षक हर दिन कमज़ोर हालात वाले लोगों की रक्षा करते हैं और नाज़ुक स्थिति वाले क्षेत्रों में शान्ति स्थापना व सुरक्षा में मदद करते हैं. जनवरी (2023) में, आबिये के विवादित क्षेत्र में घायल नागरिकों को ले जा रहे एक यूएन वाहन पर हमला हुआ, जिसमें एक शान्तिरक्षक और समुदाय के कई सदस्यों की मौत हो गई. इस हमले में बचे लोग, इसका श्रेय आबिये में संयुक्त राष्ट्र मिशन UNISFA में सेवारत शान्ति सैनिकों के साहस, शान्तिरक्षा को समर्पण तथा उनमें से एक शान्तिरक्षक के निस्वार्थ कार्य को देते हैं. पाकिस्तान के मेजर फ़ुरक़ान नियाज़ी ने, गोलीबारी के बीच, लोगों की जान बचाने के दौरान एक सहकर्मी को खोने की अपनी दास्तान बताई...