वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

संयुक्त राष्ट्र ने, यूक्रेन में 2023 में, 1.1 करोड़ लोगों को कराई मदद मुहैया

यूक्रेन की राजधानी कीयेव में, युद्ध में तबाह हुई एक इमारत में बचाव कार्य.
© UNICEF/Aleksey Filippov
यूक्रेन की राजधानी कीयेव में, युद्ध में तबाह हुई एक इमारत में बचाव कार्य.

संयुक्त राष्ट्र ने, यूक्रेन में 2023 में, 1.1 करोड़ लोगों को कराई मदद मुहैया

मानवीय सहायता

यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता समन्वयक डेनिस ब्राउन ने मंगलवार को बताया है कि संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगियों ने देश में, वर्ष 2023 में लगभग 1.1 करोड़ लोगों को महत्वपूर्ण मानवीय सहायता प्रदान की.

डेनिस ब्राउन के अनुसार, अग्रिम मोच्चे के नज़दीक रहने वाले समुदायों में लोगों की सहायता करना, वर्ष 2023 में मानवीय समुदाय की प्राथमिकताओं में से एक था.

इस कार्य में 107 अन्तर-एजेंसी क़ाफ़िले शामिल थे, जिन्होंने उन परिवारों को बहुत ज़रूरी आपूर्ति पहुँचाई, जिनका जीवन युद्ध से तबाह हो गया था. 

“अग्रिम पंक्ति के पूरे समुदायों पर प्रतिदिन हमला किया जा रहा है, जिससे लाखों लोगों के पास, अपना भरण-पोषण करने की बहुत कम या कोई क्षमता नहीं रह गई है और वे समुदाय मानवीय सहायता पर निर्भर हैं.

डेनिस ब्राउन ने कहा, “मैंने साल 2023 के दौरान, इनमें से लगभग 30 युद्धग्रस्त गाँवों और क़स्बों का दौरा किया और देखा कि रूस के आक्रमण ने, किस तरह बड़े पैमाने पर विनाश किया है, और लोगों के लिए आवश्यक सेवाओं को नष्ट कर दिया है.”

उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र और उसके मानवीय साझेदारों ने, वर्ष 2023 के आख़िरी महीनों में महत्वपूर्ण सहायता आपूर्ति और सेवाएँ प्रदान करने के प्रयास तेज़ कर दिए थे.

ऐसा करना इसलिए ज़रूरी था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यूक्रेन की कड़ाके की सर्दी के दौरान परिवार गर्म और सुरक्षित रह सकें, जब तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. 

ऐसा करके लगभग 17 लाख लोगों की मदद की गई.

पूरे साल मदद जारी रही

यूएन मानवीय सहायकता कर्मियों ने, पूरे वर्ष के दौरान, यूक्रेन में लोगों को पानी और स्वच्छता सामान की बहुत आवश्यक आपूर्ति, घरों की मरम्मत के लिए सामग्री, स्वास्थ्य या शिक्षा सेवाएँ, भोजन, नक़दी और अन्य सेवाएँ प्रदान की हैं, जिनमें परामर्श, क़ानूनी सहायता और यहाँ तक कि खनन भी शामिल है.

हालाँकि डेनिस ब्राउन ने खेद व्यक्त करते हुए कहा, "एक अन्य पूरे साल के लिए हमें, रूस के क़ब्जे वाले क्षेत्रों में लोगों की मदद करने से रोका गया, जहाँ मानवीय जरूरतें बेहद गम्भीर हैं और सहायता कार्रवाई बेहद सीमित है." 

उन्होंने अलबत्ता कहा कि रूसी अधिकारियों द्वारा बार-बार इनकार करने के बावजूद प्रयास जारी रहेंगे.

यूक्रेन में मानवीय सहायता कार्रवाई, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के मज़बूत वित्तीय समर्थन और देश भर में लगभग 600 मानवीय संगठनों व उनके कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के प्रयासों के कारण सम्भव हुई, जो जरूरतमन्द लोगों तक पहुँचने के लिए भारी चुनौतियों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. 

डेनिस ब्राउन ने कहा, "अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय भी महत्वपूर्ण था और इसने हमारे काम को सक्षम बनाया." 

उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन में वर्ष 2023 के दौरान, अन्य चुनौतियों के बीच, अन्धाधुन्ध हमलों ने, 55 से अधिक सहायता सुविधाओं को नष्ट कर दिया, जिनमें कम से कम 11 सहायता कर्मियों की मौत हो गई और ड्यूटी के दौरान 35 कर्मी घायल हो गए.

डेनिस ब्राउन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और उसके साझीदार संगठन, यह सुनिश्चित करने के प्रयास जारी रखेंगे कि यूक्रेन के लोगों को वर्ष 2024 में समान स्तर का समर्थन मिले. 

“इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, वित्तीय मदद पोषण महत्वपूर्ण होगी. यूक्रेनी लोगों की पीड़ा ख़त्म नहीं हुई है, और हमारा समर्थन हमेशा की तरह आवश्यक है.”