वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कॉप28: एसडीजी और जलवायु परिवर्तन पर दिया मिर्ज़ा का नज़रिया

भारतीय अभिनेत्री और यूएन प्रमुख की एसडीजी पैरोकार, दिया मिर्ज़ा.
UN News/Joon
भारतीय अभिनेत्री और यूएन प्रमुख की एसडीजी पैरोकार, दिया मिर्ज़ा.

कॉप28: एसडीजी और जलवायु परिवर्तन पर दिया मिर्ज़ा का नज़रिया

जलवायु और पर्यावरण

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में जारी यूएन जलवायुू सम्मेलन - कॉप28 में, विश्व की नज़रें, जलवायु परिवर्तन व जीवाश्म ईंधन पर किसी ठोस परिणाम की अपेक्षा पर केन्द्रित हैं. इसमें सतत विकास एजेंडा भी बेहद अहम है, जिसे हासिल किए बिना, जलवायु लक्ष्य प्राप्त करना सम्भव नहीं होगा. एसडीजी और जलवायु परिवर्तन के इसी परस्पर सम्बन्ध पर, मशहूर अभिनेत्री और यूएन महासचिव की एसडीजी पैरोकार, दिया मिर्ज़ा ने यूएन न्यूज़ के साथ बातचीत की. एक वीडियो.