वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

‘कॉप28 में कार्रवाई अहम मुद्दा है, नाकि राजनीति या अंकों की दौड़’

यूएन जलवायु परिवर्तन संस्था - UNFCCC के कार्यकारी महासचिव सिमॉन स्टिएल, दुबई में चल रहे कॉप28 में, पत्रकारों से बातचीत करते हुए.
COP28/Christophe Viseux
यूएन जलवायु परिवर्तन संस्था - UNFCCC के कार्यकारी महासचिव सिमॉन स्टिएल, दुबई में चल रहे कॉप28 में, पत्रकारों से बातचीत करते हुए.

‘कॉप28 में कार्रवाई अहम मुद्दा है, नाकि राजनीति या अंकों की दौड़’

जलवायु और पर्यावरण

संयुक्त राष्ट्र के जलवायु प्रमुख साइमन स्टील ने बुधवार को कहा कि COP28 प्रतिनिधि दुबई में "अंक हासिल करने" और "निम्न स्तर की भाजक की राजनीति” खेलने के लिए नहीं एकत्र हुए हैं, बल्कि उन्हें वैश्विक तापमान वृद्धि को रोकने और जलवायु संकट को समाप्त करने के लिए महत्वाकांक्षी कार्रवाई करनी होगी.

साइमन स्टील ने, देशों की सरकारों के वार्ताकारों को यह कड़ा सन्देश ऐसे समय दिया है जब संयुक्त अरब अमीरात के मुख्य शहर दुबई में पिछले गुरुवार से चल रहा नवीनतम संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन कॉप28, जलवायु अनुकूलन के वित्तपोषण पर समझौते और जीवाश्म ईंधन का भाग्य अधर में लटके रहने के साथ, आधे पड़ाव पर पहुँच गया.

साइमन स्टील ने कहा, “सभी सरकारों को अपने वार्ताकारों को आगे बढ़ने के स्पष्ट आदेश देने चाहिए.”

Tweet URL

संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन आयोजित करने वाली एजेंसी - UNFCC के कार्यकारी सचिव साइमन स्टील ने कहा, “हमें उच्चतम महत्वाकांक्षा की आवश्यकता है, न कि अंक अर्जन या निम्नतम स्तर की विभाजक राजनीति की.”

‘अच्छे इरादों से उत्सर्जन आधा नहीं होगा’

साइमन स्टील ने, शिखर सम्मेलन के शुरुआती दिन “हानि व क्षति निधि’ पर शुरुआती 'जीत' का ज़िक्र करते हुए स्वीकार किया कि लम्बे समय से प्रतीक्षित समझौते ने, इस जलवायु सम्मेलन को उत्साह से भर दिया है.

‘हानि और क्षति निधि’ के बारे में अधिक जानकारी यहाँ देखी जा सकती है.

उन्होंने चेतावनी के अन्दाज़ में कहा कि मगर "यह केवल एक शुरुआत है. अगर हम सोचते हैं कि यह समझौता, इस कॉप सम्मेलन में वित्त और समर्थन के लिए सही का निशान है तो हम ख़ुद से मज़ाक कर रहे होंगे. अभी और अधिक की आवश्यकता है.”

उन्होंने प्रतिनिधियों से आगे के वास्तविक कार्य पर ईमानदारी से नज़र डालने के लिए कहा, क्योंकि "अच्छे इरादों से इस दशक में उत्सर्जन आधा नहीं होगा या अभी जीवन नहीं बचेगा."

उन्होंने बताया, "हमें पारदर्शिता बढ़ाने और दुनिया भर में जलवायु कार्रवाई को वित्तपोषित करने के अपने वादे को पूरा करने की ज़रूरत है."

'वित्त पर गम्भीर प्रगति की ज़रूरत'

संयुक्त राष्ट्र जलवायु प्रमुख साइमन स्टील ने, जलवायु वार्ता के अगले दौर के लिए अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए कहा, "केवल वित्त पर गम्भीर प्रगति ही, अग्रिम परिणाम दे सकती है," जो जलवायु कार्रवाई के लिए "महान प्रवर्तक" है.

"बातचीत को इसे सामने और केन्द्र में रखना होगा."

वैश्विक आकलन (Global Stocktake)

साइमन स्टील के अनुसार, वैश्विक आकलन, जलवायु कार्रवाई को पटरी पर लाने का माध्यम है.

सरल शब्दों में कहें तो, वैश्विक आकलन प्रक्रिया इस बात की समीक्षा करेगी कि देशों ने, 2015 के ऐतिहासिक पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते द्वारा निर्धारित लक्ष्यों तक पहुँचने में कितनी प्रगति की है - और पता लगाया जाएगा कि कहाँ कमियाँ हैं, और इसके परिणाम, आने वाले वर्षों में, त्वरित जलवायु कार्रवाई के लिए रोडमैप तैयार करेंगे.

वैश्विक आकलन (Global Stocktake के बारे में अधिक जानकारी यहाँ है

"वैश्विक आकलन के बारे में, हमारे पास एक प्रारम्भिक सामग्री मौजूद है... मगर यह सामग्री, इच्छा सूचियों का एक बड़ा थैला है और बड़बोले दिखावे पर भारी है."

उन्होंने बताया, "अब मुख्य बात गेहूँ को भूसी से अलग करने की है."

"अगर हम अब जीवन बचाना चाहते हैं और 1.5 के लक्ष्य को पहुँच के भीतर रखना चाहते हैं, तो कॉप28 के उच्चतम महत्वाकांक्षा परिणामों को बिलकुल सामने दृष्टि में और केन्द्र में रखना होगा."

'जलवायु कार्रवाई के लिए एक बुलेट ट्रेन'

साइमन स्टील ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अगले सप्ताह, सम्मेलन की समाप्ति तक, COP28 को जलवायु कार्रवाई में तेज़ी लाने के लिए एक बुलेट ट्रेन उपलब्ध करानी होगी. "इस समय हमारे पास जर्जर पटरियों पर चलने वाला एक पुराना ढाँचा है."

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकियाँ और समाधान मौजूद हैं, और सभी उपकरण मेज़ पर उपलब्ध हैं.

"अब सरकारों और वार्ताकारों के लिए उन्हें चुनने और काम पर लगाने का समय आ गया है."

दुबई में, कॉप28 में प्रतिभागियों की भागदौड़
COP28/Anthony Fleyhan