वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

जलवायु परिवर्तन के उन्माद को रोकने, जीवाश्म ईंधन युग का अन्त करने का आहवान

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने नेपाल के सोलुख़ुम्बु ज़िले में स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की.
UN Nepal/Narendra Shrestha
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने नेपाल के सोलुख़ुम्बु ज़िले में स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की.

जलवायु परिवर्तन के उन्माद को रोकने, जीवाश्म ईंधन युग का अन्त करने का आहवान

जलवायु और पर्यावरण

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपनी नेपाल यात्रा के दौरान, वैश्विक तापमान में वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने की पुकार लगाई है, ताकि जलवायु परिवर्तन के बदतरीन प्रभावों की रोकथाम करने और हिमनदों व जमे हुए पानी की चादरों को पिघलने पर विराम लगाया जा सके. ऐवरेस्ट क्षेत्र की यात्रा के दौरान, महासचिव गुटेरेश ने कहा कि वो दुनिया की इस छत से यह कहना चाहते हैं कि जलवायु परिवर्तन के “इस उन्माद को रोकिए.” एक वीडियो...