'नेपाल अपने अगले अध्याय के लिए तैयार'
नेपाल वर्ष 2026 में, दुनिया के अल्पतम विकसित देशों की श्रेणी से बाहर निकल जाएगा. नेपाल में ही पैदा हुए और परवरिश पाए, व नेपाल स्थित संयुक्त राष्ट्र रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर कार्यालय में कार्यरत एक अर्थशास्त्री, सुभाष नेपाली, इस आर्थिक प्रगति के साक्षी रहे हैं.