UNGA78 – संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक कूटनीति से परिपूर्ण सप्ताह
यूएन मामले
संयुक्त राष्ट्र में सघन कूटनीति भरे सप्ताह में, दुनिया भर के देशों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए. पूरा सप्ताह, भाषणों, वादों, प्रतिबद्धताओं व कार्रवाई की पुकार से भरा रहा. सरकारों के नेता, कार्यकर्ता, युवजन, मशहूर हस्तियाँ, व्यवसायी, धार्मिक नेतागण और प्रबुद्ध नागरिकों ने वैश्विक एजेंडा से जुड़ी चुनौतियों व अवसरों पर, छह दिन चली बहस, संवाद व निर्णयों में भाग लिया. महासभा के उच्च-स्तरीय सप्ताह पर एक वीडियो रिपोर्ट.