वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

'शान्ति व अहिंसा की संस्कृति को प्रोत्साहन' विषय पर, भारतीय मिशन द्वारा विशेष कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था.
UN News
इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था.

'शान्ति व अहिंसा की संस्कृति को प्रोत्साहन' विषय पर, भारतीय मिशन द्वारा विशेष कार्यक्रम

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन ने, हर वर्ष 21 सितम्बर को मनाए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस के अवसर पर, 'शान्ति व अहिंसा की संस्कृति को प्रोत्साहन' विषय पर गुरूवार को, यूएन मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग, यहाँ देखी जा सकती है.

Tweet URL

मुख्यालय में स्थित न्यासिता परिषद (Trusteeship Council) भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में, भारत के एक आध्यात्मिक व योग गुरू श्री श्री रविशंकर, संयुक्त राष्ट्र के सभ्यताओं के गठबन्धन (UNOAC) के लिए उच्च प्रतिनिधि मिगुएल मोरेटिनॉस और संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा काम्बोज भी शिरकत करेंगे. 

भारतीय मिशन ने इस कार्यक्रम के लिए जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस, टकरावों को संवाद व राजनय के माध्यम से हल करने की महत्ता का प्रबल स्मरण अवसर है.

यह दिवस, संयुक्त राष्ट्र ने 1981 में शुरू किया था और तब से यह, देशों, समुदायों और निजी हस्तियों के लिए, सदभाव और शान्ति की तलाश में एकजुट होने का एक मंच बन चुका है.

विज्ञप्ति के अनुसार, अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस टकरावों को, अहिंसक उपायों से हल करने, परस्पर सम्मान, सामाजिक न्याय और सर्वजन की बेहतरी को बढ़ावा देने पर ज़ोर देता है.

“शान्ति, दरअसल युद्ध की अनुपस्थिति से कहीं अधिक है; इसमें सामाजिक, राजनैतिक, और आर्थिक स्थिरता भी शामिल है. शान्ति -टकरावों की रोकथाम और सतत विकास को प्रोत्साहन देने में, संवाद, शिक्षा और संस्कृतियों के बीच समझ की शक्ति को भी रेखांकित करती है.”

प्रैस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत, विविध संस्कृतियों वाले देश के रूप में, शान्ति को प्रोत्साहन देने वाला एक प्रमुख देश है. अहिंसा में निहित जड़ों वाला देश भारत, महात्मा गांधी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेता है.

भारतीय मिशन के अनुसार, भारत, संयुक्त राष्ट्र के एक संस्थापक देश के रूप में, बातचीत के ज़रिए, टकराव के शान्तिपूर्ण समाधन का समर्थन करता है. भारत, संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले, शान्तिरक्षा अभियानों में सक्रिय रूप से जुड़ा रहा है.

भारतीय मिशन की प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार भारत, संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षा अभियानों में महत्वपूर्ण संख्या में शान्तिरक्षक मुहैया कराता है और अनेक संकटपूर्ण क्षेत्रों में शान्तिरक्षा अभियानों में सक्रिय रहा है. 

ये प्रयास, वैश्विक शान्ति व सुरक्षा के लिए, भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.