वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

विश्व के विशालतम शरणार्थी शिविर में, मुश्किलों से जूझते विकलांगजन

बांग्लादेश के कॉक्सेस बाज़ार में, रोहिंज्या शरणार्थियों के लिये, टेकनॉफ़ में बनाया गया एक उप शिविर.
UN in Bangladesh / Shabbir Rahman
बांग्लादेश के कॉक्सेस बाज़ार में, रोहिंज्या शरणार्थियों के लिये, टेकनॉफ़ में बनाया गया एक उप शिविर.

विश्व के विशालतम शरणार्थी शिविर में, मुश्किलों से जूझते विकलांगजन

प्रवासी और शरणार्थी

बांग्लादेश के कॉक्सेस बाज़ार में रोहिंज्या शरणार्थियों की एक बड़ी आबादी बसती है, जहाँ विश्व का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर है. इनमें से लगभग 12 प्रतिशत शरणार्थी विकलांगजन हैं, मगर यह आँकड़ा इससे कहीं अधिक होने की आशंका है. पहाड़ी और कीचड़ भरा इलाक़ा होने के कारण, विकलांगजन व बुज़ुर्गों को यहाँ आवाजाही में विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक वीडियो रिपोर्ट...