वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अरब नवाचार रैली 2022 प्रतियोगिता के विजेता

नवाचार के लिए अरब रैली प्रतियोगिता के तीन विजेता. बाएँ से दाएँ - यारा हैदर (लेबनान), हसन अलहराकी (सीरिया) अब्दुल फ़तह शेहादाह (फ़लस्तीन).
UN News/Abdelmonem Makki
नवाचार के लिए अरब रैली प्रतियोगिता के तीन विजेता. बाएँ से दाएँ - यारा हैदर (लेबनान), हसन अलहराकी (सीरिया) अब्दुल फ़तह शेहादाह (फ़लस्तीन).

अरब नवाचार रैली 2022 प्रतियोगिता के विजेता

आर्थिक विकास

मार्च 2022 के अन्तिम सप्ताह में दुबई में आयोजित ‘विश्व उद्यमी निवेश फ़ोरम’ (World Entrepreneurs Investment Forum/WEIF), में “नवाचार के लिये दूसरी अरब रैली” के तीन विजेताओं के नामों की घोषणा की गई. इस प्रतियोगिता में अरब क्षेत्र के विश्व विद्यालयों के छात्रों ने शिरकत की और पूरे अरब क्षेत्र की 20 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया.

विश्व विद्यालयों के छात्रों और प्राध्यापकों ने अरब क्षेत्र के सामने दरपेश चुनौतियों के नवाचारी समाधान तलाश करने के लिये कड़ी मेहनत की जिनमें जल, कृषि, अक्षय ऊर्जा, पर्यावरण प्रदूषण और पर्यावरणीय अवशेष की रीसायकलिंग जैसे मुद्दे शामिल थे.

प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार एक सीरियाई कम्पनी BEVOL को मिला जिसने, स्वेच्छा से कार्य करने की संस्कृति को बढ़ावा देने वाला एक असाधारण और इण्टरैक्टिव सोशल मीडिया मंच बनाया. इसमें प्रेरणात्मक साधनों के प्रयोग से, सामाजिक ज़िम्मेदारी में इज़ाफ़ा करना भी शामिल है.

दूसरा पुरस्कार फ़लस्तीन की एक कम्पनी WALTER को मिला जो सार्वजनिक और निजी सुविधाओं में पानी की खपत को कम करने के लिये समाधान टैक्नॉलॉजी मुहैया कराती है.

तीसरा पुरस्कार CLOUD नामक एक लेबनानी कम्पनी को मिला जो महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान काम आने वाले स्वच्छता पैड बनाती है. ये पैड शरीर अनुकूल, मस्तिष्क अनुकूल, प्रकृति अनुकूल और 100 प्रतिशत स्वस्थ व आसानी से नष्ट हो जाने वाले होते हैं.

विजेताओं से संक्षिप्त मुलाक़ात...