वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

दक्षिण सूडान: आन्तरिक विस्थापितों की घर वापसी

दक्षिण सूडान में हिंसा के कारण विस्थापित हुए कुछ परिवार.
UNMISS
दक्षिण सूडान में हिंसा के कारण विस्थापित हुए कुछ परिवार.

दक्षिण सूडान: आन्तरिक विस्थापितों की घर वापसी

प्रवासी और शरणार्थी

दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन - UNMISS द्वारा समर्थित स्थानीय शान्ति पहल के परिणामस्वरूप, पश्चिमी इक्वेटोरिया प्रान्त में तम्बूरा क्षेत्र के विस्थापित लोग अब अपने घरों को वापिस लौटने लगे हैं. संघर्ष से भागे इन हज़ारों आन्तरिक विस्थापितों को, तम्बूरा और उसके आसपास के इलाक़ों में, अस्थाई तम्बुओं में आश्रय दिया गया था. लेकिन हाल के सप्ताहों में, इनमें से कई हज़ार लोग आस-पास के गाँवों में लौट आए हैं.

अनगिनत चुनौतियों के बावजूद, लौटने वाले लोगों का कहना है कि शान्ति बहाल हो गई है तो अब वो यहीं रहना चाहेंगे. UNMISS टीम उनकी ज़रूरतों का मूल्यांकन करके, उन्हें हर सम्भव मदद देने की कोशिश कर रही है. एक वीडियो रिपोर्ट.