रूस व यूक्रेन के बीच अदला-बदली का स्वागत
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने रूस और यूक्रेन के बीच शनिवार को हुई बंदियों और क़ैदियों की अदलाबदली का स्वागत किया है.
महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न दुजारिक ने रविवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि एंतोनियो गुटेरेश ने उन सभी की प्रशंसा की जिन्होंने हालात को इस स्थिति तक पहुँचाया, इनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ीलेन्स्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं.
महासचिव के वक्तव्य में कहा गया है, “उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस मानवीय क़दम से सभी पक्षों के बीच आपसी भरोसा मज़बूत करने में मदद मिलेगी, हर स्तर पर रचनात्मक और नियमित संवाद क़ायम रहेगा जिससे पूर्वी योरोप के संकट का समाधान निकालने का रास्ता साफ़ होगा.”
महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सभी पक्षों से ये भी आग्रह किया कि वे इसी भावना की दिशा में और भी ऐसे ही क़दम उठाएँ ताकि शांति प्रयासों की रफ़्तार बनी रहे.
साथ ही एक स्थाई युद्धविराम सुनिश्चित करने, संपर्क रेखा के आसपास मानवीय परिस्थितियों को बेहतर बनाने और मिस्क समझौतों को लागू करने की दिशा में प्रगति सुनिश्चित करना भी शामिल रहना चाहिए.