वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो को श्रद्धांजलि

यूकिया अमानो वर्ष 2009 से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे.
Dean Calma/IAEA
यूकिया अमानो वर्ष 2009 से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे.

आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो को श्रद्धांजलि

शान्ति और सुरक्षा

विश्व भर में परमाणु गतिविधियों पर नज़र रखने वाली संयुक्त राष्ट्र संस्था - अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA), के महानिदेशक यूकिया अमानो का 72 साल की आयु में निधन हो गया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने उन्हें श्रृद्धांजलि देते हुए कहा है कि परमाणु तकनीक के शांतिपूर्ण इस्तेमाल को सुनिश्चित करने में उनका असाधारण योगदान रहा है.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर गहरे दुख के साथ महानिदेशक के निधन की पुष्टि की.

यूकिया अमानो जापान के नागरिक थे और वर्ष 2009 से यूएन परमाणु एजेंसी की बागडोर संभाल रहे थे.

हाल ही में कुछ ख़बरें आई थीं जिनमें कहा गया था कि किसी बीमारी के कारण वह मार्च 2020 में पद से हट सकते थे.

कुछ ही समय पहले यूकिया अमानो ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स को अपने इस्तीफ़े के निर्णय की सूचना दी थी.

इस संबंध में लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि अपने दायित्वों को निभाते हुए यूएन परमाणु एजेंसी ने परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने में ठोस नतीजे दिखाए हैं.

“हमारी उपलब्धियों से मैं गर्वित हूं और सदस्य देशों और एजेंसी के स्टाफ़ का कृतज्ञ हूं.”

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने यूकिया अमानो के निधन पर शोक प्रकट किया है.

Tweet URL

यूएन एजेंसी के महानिदेशक को श्रृद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि “आईएईए महानिदेशक यूकिया अमानो के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. परमाणु तकनीक के शांतिपूर्ण उपयोग में उनका असाधारण योगदान है और बहुपक्षवाद के प्रति उनके संकल्प को वे सभी लोग याद करेंगे जिन्हें उन्हें जानने का सौभाग्य मिला.”

यूकिया अमानो के निधन के बाद उन्हें दुनिया भर से श्रृद्धांजलि दी जा रही हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष मारिया फ़र्नान्डा एस्पिनोसा ने कहा कि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा.

“अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक यूकिया अमानो के निधन से बेहद दुखी हूं. श्री अमानो ने सुरक्षित और परमाणु हथियारों से रहित विश्व के लिए अथक प्रयास किए. उनकी विरासत को भुलाया नहीं जा सकेगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और आईएईए स्टाफ़ के साथ हैं.”

संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि एजेंसी (UNFAO) होसे ग्राज़ियानो दा सिल्वा ने उन्हें श्रृद्धांजलि देते हुए याद किया कि वैश्विक खाद्य असुरक्षा से निपटने के लिए किस तरह दोनों एजेंसियों ने मिलकर काम किया.

“यूकिया अमानो के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है...पिछले 50 वर्षों में खाद्य एवं कृषि संगठन और परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने एक साथ मिलकर परमाणु विज्ञान और तकनीक के शांतिपूर्ण इस्तेमाल पर काम किया ताकि भोजन को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके और प्राकृतिक संसाधनों का भी टिकाऊ इस्तेमाल हो सके.”

यूकिया अमानो का परमाणु अप्रसार, निरस्त्रीकरण और परमाणु ऊर्जा जैसे विषयों में गहरा अनुभव था. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण उद्देश्यों तक सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2015 में हुए समझौते और वार्ता में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने महानिदेशक की मौत के कारण को सार्वजनिक नहीं किया है, हालांकि सितंबर 2018 में बताया गया था कि महानिदेशक यूकिया अमानो का इलाज हुआ है.