वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में यूएन शान्तिरक्षकों पर हमले की निन्दा

MONUSCO में तैनात शान्तिरक्षक, आपस में अभिवादन करते हुए.
MONUSCO/Kevin N. Jordan
MONUSCO में तैनात शान्तिरक्षक, आपस में अभिवादन करते हुए.

काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में यूएन शान्तिरक्षकों पर हमले की निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य – DRC में तैनात यूएन मिशन के शान्तिरक्षकों पर हुए एक हमले की निन्दा की है, जिसमें आठ शान्तिरक्षक घायल हो गए हैं.

ये हमला शक्तिशाली M23 विद्रोही आन्दोलन और सरकारी सैनिकों के बीच लड़ाई के दौरान हुआ. यूएन शान्तिरक्षक कमज़ोर हालात वाले आम लोगों को संरक्षण मुहैया कराने के प्रयासों में, सरकारी सेनाओं की मदद कर रहे हैं.

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, अपने प्रवक्ता द्वारा जारी, कड़े शब्दों वाले एक वक्तव्य में, इस हमले की निन्दा की है और ज़ोर देते हुए कहा है कि इस हमले को, अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के तहत युद्ध अपराध माना जा सकता है.

ऊन्होंने घायल शान्तिसैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए, सभी युद्धरत पक्षों से, तुरन्त लड़ाई रोकने और निरस्त्रीकरण प्रक्रिया में शामिल होने की अपनी पुकार भी दोहराई.

यूएन प्रमुख ने साथ ही, M23 विद्रोही आन्दोलन समूह से, उन इलाक़ों से हट जाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया है, जिन पर उसने क़ब्ज़ा कर लिया है. 

साथ ही, इस समूह से, देश की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बरक़रार रखने की ख़ातिर, नवम्बर 2022 में लुआंडा संचार पत्र में उल्लिखित समझौतों का पालन किए जाने को भी कहा है.

देश में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि और देश में यूएन मिशन – MONUSCO की मुखिया बिन्तोऊ कीता ने भी इस हमले की भर्त्सना की है.

उन्होंने बताया कि घायल शान्तिरक्षकों में से एक की हालत गम्भीर है और सभी शान्तिरक्षकों को उपयुक्त उपचार के लिए चिकित्सा सुविधाओं में पहुँचाया गया है.

बिन्तोऊ कीता ने इस हमले के लिए ज़िम्मेदार तत्वों को, न्याय के कटघरे में लाने की उम्मीदों के तहत की जाने वाली जाँच में, MONUSCO की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.

यूएन महासचिव और विशेष प्रतिनिधि ने, देश में आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए, सुरक्षा परिषद का शासनादेश लागू करने के लिए अपना संकल्प दोहराया है.