वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन: रूसी हमलों की लहर में हताहतों की संख्या में उछाल

यूक्रेन युद्ध को फ़रवरी 2024 में दो वर्ष पूरे हो जाएंगे जिस दौरान, जान-माल का भारी नुक़सान हुआ है.
© Proliska
यूक्रेन युद्ध को फ़रवरी 2024 में दो वर्ष पूरे हो जाएंगे जिस दौरान, जान-माल का भारी नुक़सान हुआ है.

यूक्रेन: रूसी हमलों की लहर में हताहतों की संख्या में उछाल

शान्ति और सुरक्षा

यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार निगरानी मिशन (HRMMU) ने मंगलवार को जारी एक नई रिपोर्ट में कहा है कि देश में हाल के दिनों में रूसी हमलों की सघन लहर में हताहत हुए आम लोगों की संख्या में उछाल आया है.

केवल 29 दिसम्बर से 8 जनवरी के बीच 10 दिनों की अवधि में, ड्रोन और मिसाइल हमलों में देश भर में सैकड़ों लोग मारे गए या घायल हुए हैं.

निगरानी मिशन के प्रमुख डेनिएल बेल ने बताया है, "2023 में हताहत हुए आम लोगों की संख्या लगातार कम हो रही थी, लेकिन दिसम्बर के अन्त और जनवरी की शुरुआत में हमलों की लहर ने इस सकारात्मक बदलाव को, हिंसक रूप से तोड़ दिया है."

Tweet URL

'ख़तरनाक उलटफेर'

देश में निगरानी मिशन ने सत्यापित किया कि दिसम्बर (2023) में कम से कम 592 नागरिक मारे गए या घायल हुए जोकि नवम्बर की तुलना में 26.5 प्रतिशत की वृद्धि थी. यह वृद्धि वर्ष 2023 में उससे पहले की अवधि में हताहतों की संख्या में हो रही कमी के उलट चलन का ख़तरनाक प्रतिनिधित्व करती है.

हालाँकि इस संख्या मेंवास्तविक वृद्धि अधिक होने की सम्भावना है क्योंकि कुछ हताहत लोगों के बारे में तथ्यों का सत्यापन किया जाना बाक़ी है.

दिसम्बर में हताहत हुए आम लोगों की उच्च संख्या, जनवरी में शुरू के दिनों में भी जारी रही, और निगरानी मिशन ने 86 लोगों के मारे जाने और 416 लोगों के होने की ख़बरों की पुष्टि की है.

आबादी वाले इलाक़े प्रभावित

हमलों की हालिया लहर 29 दिसम्बर को मिसाइलों और ड्रोन हमलों के साथ शुरू हुई, जिसने पूरे यूक्रेन के शहरों और क़स्बों को निशाना बनाया.

सबसे व्यापक हमले और सबसे अधिक संख्या में आम लोग, उस दिन और 2 जनवरी को हताहत हुए, लेकिन मौतें अब भी जारी हैं.

मानवीय अपील

रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के दो साल, आगामी फ़रवरी पूरे हो रहे हैं, जिसमें देश की 40 प्रतिशत आबादी यानि लगभग 1.46 करोड़ लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है.

40 लाख से अधिक लोग आन्तरिक रूप से विस्थापित हैं और 63 लाख लोगों ने अन्यत्र, मुख्य रूप से पड़ोसी देशों में शरण ली है.

सोमवार को, संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में मानवीय सहायता कार्यों का समर्थन करने के लिए $42 लाख की अपील जारी की है.