शान्ति शुरू होती है - मुझसे, आप से, हम सभी से.
शान्ति और सुरक्षा
संयुक्त राष्ट्र शान्ति रक्षा की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर शान्तिरक्षकों के बेमिसाल जज़्बे को सलाम करते हुए याद किया जा रहा है कि यूएन शान्तिरक्षक, किस तरह हमारे जीवन की रक्षा व उसमें बदलाव की ख़ातिर, लगातार कार्यरत रहे हैं.