वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

भाषाओं का संरक्षण ज़रूरी

भाषाओं का संरक्षण ज़रूरी

डाउनलोड

21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया जाता है. एक ऐसा दिन जब भाषायी और सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित रखने और उसके प्रचार प्रसार की अहमियत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जाते हैं.

कुछ अनुमानों के मुताबिक़ हर दो हफ़्ते में एक भाषा विलुप्त हो रही है. इसके साथ ही उस भाषा में बात करने वाले और उनसे जुड़े संस्कृति भी खो रही है जो चिंता का कारण है. लेकिन कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया का हिस्सा है. सीमित दायरे में प्रचलित भाषाएं विलुप्त होती हैं तो स्थानीय लोग अन्य भाषाओं को स्वीकार कर लेते हैं. ऐसे में भाषाओं को बचाने की ज़रूरत क्यों है. 

यूएन समाचार से इस बातचीत में संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि मसूद बिन मोमेन ने बताया कि यह विरासत से जुडी बात है.   

ऑडियो
2'52"
Photo Credit
Sarah Farhat/World Bank