वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

मोरक्को: फ़ेज़ में यहूदी क़ब्रगाह, सांस्कृतिक समरसता की प्रतीक

फ़ेज़, मोरक्को का यहूदी क़ब्रिस्तान.
UN News
फ़ेज़, मोरक्को का यहूदी क़ब्रिस्तान.

मोरक्को: फ़ेज़ में यहूदी क़ब्रगाह, सांस्कृतिक समरसता की प्रतीक

संस्कृति और शिक्षा

मोरक्को के फ़ेज़ शहर ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सभ्यताओं के गठबन्धन (Global Forum of the United Nations Alliance of Civilizations) के नौंवी फ़ोरम की मेज़बानी की. फे़ज़, सदियों से विभिन्न धर्मों और सभ्यताओं का संगम रहा है और यहाँ स्थित 200 साल पुराना एक यहूदी क़ब्रिस्तान विविध समुदायों के सह-अस्तित्व का प्रतीक है.

जोहाना डेविको ओहाना के पिता ने अपनी मृत्यु से पहले उनसे एक वचन लिया था. “यदि मैं कभी फ़्रांस में अपनी आख़िरी साँस लूँ तो मुझे फ़ेज़ ले आना.”

जोहाना के पिता ने उनसे यहूदी क़ब्रिस्तान की देखभाल करने का भी वादा लिया, जोकि मृत्यु से पहले स्वयं उनकी ज़िम्मेदारी थी.

बेटी ने अपने पिता के दोनों अनुरोध स्वीकार किए और फिर उन्हें उसी क़ब्र में दफ़ना दिया गया, जिसकी जोहाना डेविको ओहाना अब देखभाल करती हैं.

‘हम सभी समरसता से रहे’

ओहाना का जन्म और पालन-पोषण फ़ेज़ में ही हुआ. उनका कहना है कि, “मेरे पिता को मोरक्को और फ़ेज़ से बहुत प्यार था. हम समरसता भरे माहौल में रहे.”

“कभी भी कोई तनाव नहीं था. हम सभी जानते थे कि हम यहूदी, मुसलमान या कैथॉलिक हैं और हमें इस बात को लेकर कभी कोई समस्या नहीं हुई.”

उत्तरी मोरक्को में वादी फ़ेज़ पर स्थित, इस शहर की स्थापना नौवीं शताब्दी में हुई थी, और यह सैकड़ों वर्षों तक मोरक्को की प्राचीन राजधानी थी.

वर्ष 809 में राजा इदरीस द्वितीय ने यहूदियों को फ़ेज़ में जाने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उनके कौशल से शहर को लाभ अर्जित हो सके.   

आज, फ़ेज़ अपने धर्म, कला, विज्ञान, शिल्पकला और व्यापार गतिविधियों के लिए जाना जाता है.

फ़ेज़ मदीना को अक्सर मोरक्को के सांस्कृतिक व आध्यात्मिक केन्द्र के रूप में देखा जाता है और इसे संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शामिल किया गया है.

फ़ेज़ ने अपनी एक पहचान और संस्कृति क़ायम रखी है, और ‘मेल्लाह’ नामक एक यहूदी इलाक़ा भी. इस शब्द का अर्थ 'नमक' या 'खारा क्षेत्र' है, जो इस क्षेत्र में खारे पानी के स्रोत या नमक गोदाम की पूर्व उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया था.

मगर, ‘मेल्लाह’ नाम का इस्तेमाल अब मोरक्को में राबात और माराकेश समेत अन्य यहूदी इलाक़ों के लिए भी किया जाता है.

मेल्लाह में स्थित यहूदी क़ब्रिस्तान अपने अर्ध-बेलनाकार मक़बरों के कारण भी मशहूर है, जोकि मोरक्को के फलते-फूलते यहूदी समुदाय के इतिहास को दर्शाते हैं.

सभ्यताओं का संगम

फ़ेज़ में सदियों से लोगों व संस्कृतियों के मिश्रण के इतिहास को देखते हुए, नवम्बर 2022 में संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सभ्यताओं के गठबन्धन (UNAOC ) के नौंवी फ़ोरम के लिए यह शहर एक उपयुक्त स्थान था.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, मोरक्को के राजा मोहम्मद VI के वरिष्ठ सलाहकार और यूनेस्को महानिदेशिका ऑड्री अज़ूले के पिता, आन्द्रे अज़ूले, जो स्वयं यहूदी हैं, ने मोरक्को में समरसतापूर्ण माहौल को रेखांकित किया.

"मोरक्को का निर्माण खुलेपन, सदभाव और तालमेल के आदर्शों के इर्द-गिर्द हुआ है, जहाँ अरब-इस्लामी, अमज़ीह और सहारन-हसैनाई संगमों का मिश्रण देखा गया है.”

उन्होंने कहा इसे अफ़्रीकी, ऐंडेलूशियाई, हिब्रू और भूमध्यसागरीय संस्कृतियों ने भी समृद्ध बनाया है.

जोहाना डेविको ओहाना से फ़ेज़ को UNAOC की नौवीं फ़ोरम के मेज़बान शहर के तौर पर चुने जाने के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होनें कहा की उन्हें बहुत गर्व हुआ, “क्योंकि ये वास्तव में मोरक्को की छवि और हमारी संस्कृति को दर्शाता है.”

मोरक्को के फ़ेज़ शहर का एक दृश्य.
UN News
मोरक्को के फ़ेज़ शहर का एक दृश्य.