सैलमन संरक्षण के लिये वर्चुअल रियलिटी का सहारा

नीरिया अलीसिया संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)के यंग चैम्पियंस ऑफ़ द अर्थ, 2020 के रूप में पहचान बनाने वाले सात नवप्रवर्तकों में से एक हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने अमेरिका की एक युवती को युवा पृथ्वी चैम्पियन के रूप में पहचान दी है, जो वर्चुअल रियलिटी की मदद से, सैलमन मछलियों के संरक्षण अभियान में सक्रिय हैं.
नीरिया अलीसिया गार्शिया स्थानीय कार्यकर्ताओं के समुदाय के साथ मिलकर वार्षिक ‘रन4सैलमन’ अभियान का समन्वय करती हैं. इस अभियान के तहत वो कैलिफोर्निया के सबसे बड़े जल क्षेत्र में सैक्रामेंटो चिनुक सैलमन मछली की ऐतिहासिक यात्रा को जीवन्त करने के लिये, वर्चुअल रियलिटी का उपयोग करते हुए, इस अमूल्य पारिस्थितिकी तन्त्र के बारे में जागरूकता बढ़ाती हैं.
नीरिया अलीसिया, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के "यंग चैम्पियन्स ऑफ़ द अर्थ" 2020 के रूप में पहचान बनाने वाले सात नवप्रवर्तकों में से एक हैं.