वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

प्रदूषणरहित भविष्य के लिये अपील

इस वर्ष तालाबन्दी के कारण कार्बन उत्सर्जन में नाटकीय कमी हुई है, जिससे बहुत से नगरों में स्वच्छ वायु की झलक मिली है.
UNDP Cuba
इस वर्ष तालाबन्दी के कारण कार्बन उत्सर्जन में नाटकीय कमी हुई है, जिससे बहुत से नगरों में स्वच्छ वायु की झलक मिली है.

प्रदूषणरहित भविष्य के लिये अपील

जलवायु और पर्यावरण

दुनिया भर में, हर दस में से नौ लोग प्रदूषित हवा में साँस लेते हैं. वायु प्रदूषण हृदय की बीमारियों, आघात, फेफड़ों का कैंसर और साँस लेने की अन्य बीमारियों में सहायक बनता है. वायु प्रदूषण के कारण हर साल दुनिया भर में लगभग 70 लाख लोगों की मौत हो जाती है, ये मौतें मुख्य रूप से निम्न – और मध्य आय वाले देशों में होती हैं.

वायु प्रदूषण से अर्थव्यवस्था, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण के लिये भी ख़तरा पैदा होता है.

“नीले आसमानों की ख़ातिर स्वच्छ वायु पर अन्तरराष्ट्रीय दिवस” पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंतोनियो गुटेरेश ने अपने  सन्देश में सभी देशों से स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ परिवहन अपनाने की अपील की...