
यूएन शांतिरक्षा अभियानों में कार्यरत कई नेपाली महिलाओं और पुरुषों को अपना बलिदान भी देना पड़ा है. पिछले 60 सालों में संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले काम कर रहे 76 नेपाली शांति सैनिकों की मौत हुई है. यह फ़ोटो बुरुंडी में शांतिरक्षा अभियान में शामिल नेपाली शांति सैनिकों की है जो वहां सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के काम में जुटे हैं.

2015 में नेपाल में आए भूकंप के बाद अपने परिवार से बात कर कर रहा जूबा में तैनात एक शांतिरक्षक. नेपाली दस्ते ने जूबा में अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए उन लोगों के लिए शोक मनाया जिनकी जानें भूकंप के दौरान चलीं गई. दक्षिण सूडान में यूएन मिशन ने नेपाली शांति सैनिकों को मुफ़्त कॉल की सुविधा दी ताकि वे अपने परिजनों के साथ संपर्क में रह सकें.

जूबा में आम लोगों की सुरक्षा के उद्देश्य से बनाई गई एक पोस्ट पर निगरानी करते नेपाली शांतिरक्षक. नेपाली सैनिकों ने दक्षिण सूडान में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए गश्त अभियान चलाए. साथ ही मानवीय राहत सामग्री के वितरण में और विस्थापितों को सुरक्षित यूएन शिविरों तक पहुंचने में भी मदद की.