‘ओलिम्पिक सन्धि’ नामक प्राचीन यूनानी परम्परा 9वीं सदी से निकली, जब युद्धरत पक्षों में, ओलम्पिक खेलों के लिए सुरक्षित रास्ता देने के वास्ते, युद्ध रोकने पर सहमति बनी थी. यह सन्धि आज भी, दुनिया भर में उथल-पुथल के दौर में शान्ति की मशाल को रौशनी दे रही है. पेरिस ओलम्पिक खेलों के अवसर पर एक वीडियो फ़ीचर...