Play video © UNICEF/Magray भारत: राजस्थान में जल संरक्षण की राह दिखाती ‘जल सहेलियाँ’ 14 जून 2024 जलवायु और पर्यावरण फेसबुक Twitter भारत के पश्चिमोत्तर प्रदेश राजस्थान के रेगिस्तानी इलाक़ों में ‘जल सहेलियाँ’ पारम्परिक, स्थानीय जल स्रोतों को बहाल करने के प्रयासों में लगी हैं. यूनीसेफ़, इस काम में ज्ञान प्रबंधन के लिए उनका साथ दे रहा है.