संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंतोनियो गुटेरेश नेपाल की चार-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. यूएन महासचिव ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के साथ, राजधानी काठमांडू में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह नेपाल और संयुक्त राष्ट्र के बीच गहरी मित्रता को मज़बूती प्रदान करने के इरादे से यहाँ आए हैं. महासचिव ने कहा कि नेपाल सबसे कम विकसित देशों की श्रेणी से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है और उसके लिए अगले कुछ वर्ष निर्णायक साबित होंगे. एक वीडियो...