यूएन महासभा का 78वाँ सत्र 6 सितम्बर को आरम्भ हो चुका है और इस सत्र में 18 सितम्बर को, विभिन्न विषयों पर, अति महत्वपूर्ण बैठकें व सम्मेलन शुरू होंगे. 25 सितम्बर तक चलने वाले इस वार्षिक उच्चस्तरीय सत्र में, इन देशों के प्रतिनिधि, शान्ति को आगे बढ़ाने, सुरक्षा और सतत विकास जैसी आपस में गुँथी हुई चुनौतियों के समाधान तलाश करने हेतु , अपनी बात विश्व के समक्ष रखेंगे. (वीडियो)