फ़रवरी 2022 में, यूक्रेन में युद्ध भड़क जाने के बाद, संयुक्त राष्ट्र और तुर्कीये के प्रयासों की बदौलत, यूक्रेन और रूस समेत, इन चार पक्षों ने, यूक्रेनी और रूसी अनाज व उर्वरक पदार्थों के वैश्विक निर्यात के लिए, काला सागर अनाज निर्यात पहल पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते की बदौलत, दुनिया भर में खाद्य पदार्थों की क़ीमतें नीचे लाने में ख़ासी मदद मिली है. आख़िर क्या है, इस पहल का महत्व! (वीडियो)