अन्तरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) द्वारा गुरूवार, 6 जून को जिनीवा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) भलाई के लिए सम्मेलन “AI for Good” summit का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय सम्मेलन में ऐसे उपाय खोजने पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है जिनसे, टिकाऊ विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का प्रयोग करने में मदद मिल सके. इस सम्मेलन में पहली बार एक ही छत के नीचे 50 से अधिक विशेष रोबोट एक साथ नज़र आ रहे हैं औऱ मानव आकार के 8 विशेष रोबोट प्रदर्शित किए दा रहे. (वीडियो)