संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में 74-सदस्यीय लीबियाई राजनैतिक सम्वाद मँच ने, शुक्रवार को, जिनीवा में हुई बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी परिषद के लिये अन्तरिम प्रधानमन्त्री और अध्यक्ष को चुन लिया है. यूएन की अन्तरिम विशेष प्रतिनिधि स्टैफ़नी विलियम्स ने युद्ध से बदहाल देश में इसे एकीकरण और दिसम्बर 2021 में प्रस्तावित राष्ट्रीय चुनावों के लिये एक ऐतिहासिक क्षण क़रार दिया है.