संयुक्त राष्ट्र की दो एजेंसियों का कहना है कि 20 देशों में, अकाल, लाखों परिवारों के दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है. विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) और खाद्य एवँ कृषि संगठन (FAO) ने मंगलवार को साझा रूप से "Hunger Hotspots" नामक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें बढ़ती भुखमरी के लिये हिंसक संघर्ष, चरम मौसम की घटनाओं और कोविड-19 को ज़िम्मेदार ठहराया गया है, और हालात ना बिगड़ने देने के लिये तत्काल कार्रवाई किये जाने की पुकार लगाई गई है.