युवा जलवायु सम्मेलन

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश (मध्य) और युवा जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (दाईं ओर से दूसरी), यूएन युवा जलवायु सम्मेलन के दौरान. (21 सितंबर 2019)
UN Photo/Kim Haughton

यूएन मुख्यालय में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा साहसिक जलवायु कार्रवाई की माँग

शनिवार को छात्रों और युवा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अगले सप्ताह महासभा की चर्चा में शिरकत करने के लिए आने वाले विश्व नेताओं के सामने ये ज़ोरदार माँग रखी कि वो समय बर्बाद करना बंद करें और कार्बन उत्सर्जन की रोकथाम के लिए ठोस क़दम उठाएं, नहीं तो उन्हें मतदान के ज़रिए हरा दिया जाएगा.