टिकाऊ भविष्य को आकार देने में आदिवासी युवजन के योगदान का जश्न
बुधवार, 9 अगस्त को पूरे विश्व में, आदिवासी जन का अन्तरराष्ट्रीय दिवस (International day of the world's indigenous peoples) मनाए जाने के दौरान "आत्मनिर्णय के लिए परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में आदिवासी युवजन" का विषय, संयुक्त राष्ट्र के सभी समारोहों के केन्द्र में रहेगा.