यूनेस्को MGIEP

'विनम्रता से, दुनिया बदली जा सकती है'
UNESCO New Delhi/Ishan Mudgal/Anasua/Tulika Trivedi

भारत: दयालुता के प्रसार के लिये वैश्विक मुहिम

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन - यूनेस्को के शान्ति एवं सतत विकास के लिये महात्मा गांधी शिक्षा संस्थान (UNESCO MGIEP) के #KindnessMatters अभियान में, हज़ारों युवा भारतीय शामिल हुए हैं, जिसका उद्देश्य है - युवाओं के बीच उदारता की सकारात्मक संस्कृति को बढ़ावा देना और विश्व को एक बेहतर जगह बनाने के लिये प्रोत्साहित करना.