सूडान के जल संकट से निपटने के लिए प्रयासरत महिलाएँ
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के नेतृत्व में एक परियोजना के तहत, सूडान के दक्षिणी 'व्हाइट नील' राज्य में जलवायु परिवर्तन के प्रति सहन-सक्षमता निर्माण करने के इरादे से परियोजना पर काम चल रहा है, जिसमें महिलाओं और प्रकृति-आधारित समाधानों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है.