आपदा की रोकथाम व जोखिमों में कमी, 'टिकाऊ भविष्य के लिये अहम'
संयुक्त राष्ट्र उप महासचिव आमिना मोहम्मद ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के मुद्दे पर, इण्डोनेशिया के बाली शहर में आयोजित एक फ़ोरम को सम्बोधित करते हुए आगाह किया है कि यदि मज़बूत रोकथाम या जोखिमों में कमी लाने के उपाय नहीं अपनाए गए, तो दुनिया को इस दशक के अन्त तक, हर दिन 1.5 मध्यम या विशाल आपदाओं का सामना करना पड़ेगा.