Skip to main content

यूएन पुलिस

माली के मोपती क्षेत्र में गश्त के दौरान यूएन पुलिस की एक टीम.
MINUSMA/Harandane Dicko

यूएन मिशन में पुलिस – ‘वचन, उम्मीद व आशावाद का मूर्त रूप’

संयुक्त राष्ट्र के शीर्षतम अधिकारी एंतोनियो गुटेरेश ने गुरूवार को न्यूयॉर्क में यूएन पुलिस प्रमुखों की तीसरी शिखर बैठक (UNCOPS) को सम्बोधित करते हुए कहा कि 90 से अधिक देशों में सेवारत यूएन पुलिस अधिकारी बहुपक्षवाद का मूर्त रूप हैं.  

माली के गाओ में गश्त के दौरान एक यूएन मिशन शान्तिरक्षक.
MINUSMA/Marco Dormino

यूएन पुलिस, शान्ति व रक्षा चुनौतियों से निपटने के लिये 'बेहतर तैयार'

संयुक्त राष्ट्र में शान्ति अभियानों के प्रमुख ज़्याँ-पियेर लाक्रोआ ने यूएन पुलिस (UNPOL) को शान्तिरक्षा का एक अहम स्तम्भ क़रार देते हुए कहा है कि शान्तिरक्षा के लिये कार्रवाई (Action for Peacekeeping / A4P) पहल के अन्तर्गत यूएन पुलिस अधिकारी, हज़ारों शान्तिरक्षकों को मौजूदा चुनौतियों से निपटने में मदद प्रदान करते हैं.

दक्षिण सूडान में यूएन मिशन में पुलिस आयुक्त उनाइसी वुनीवाक़ा जूबा के स्कूल में बच्चों से मिल रही हैं.
UNMISS / Eric Kanalstein

शान्तिरक्षा और हिंसक संघर्षों की रोकथाम में यूएन पुलिस की अहम भूमिका

संयुक्त राष्ट्र पुलिस अनेक देशों में शान्तिरक्षा अभियानों, हिंसक संघर्षों की रोकथाम और शान्ति-निर्माण के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मध्य अफ़्रीकी गणराज्य, हेती, माली और दक्षिण सूडान में सेवारत संयुक्त राष्ट्र पुलिस आयुक्तों ने बुधवार को सुरक्षा परिषद के सदस्यों को इन प्रयासों के फलस्वरूप आ रहे बदलावों और ज़मीनी चुनौतियों से अवगत कराया है.

काँगो लोकतान्त्रिक गणराज्य में यूएन मिशन के पुलिसकर्मी स्थानीय पुलिसकर्मियों में निजी बचाव सामग्री जैसे फ़ेस मास्क, सैनिटाइज़र का वितरण कर रहे हैं.
Rachel Rugarabura

कोविड-19: क़ानून-व्यवस्था और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए प्रयासरत है यूएन पुलिस

सशस्त्र सन्घर्ष से प्रभावित कई देशों में संयुक्त राष्ट्र क़ानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर सहायता प्रदान करता है और इनमें पुलिस बल भी शामिल हैं. वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान यूएन के पुलिस अधिकारियों के काम में जिस तरह चुनौतियाँ पेश आई हैं वैसा पहले कभी नहीं देखा गया. यूएन न्यूज़ के साथ एक इन्टरव्यू में यूएन की पुलिस डिविज़न के प्रमुख लुइस कैरिल्हो ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से शान्ति बनाए के उनके सहकर्मियों के प्रयास किस तरह प्रभावित हुए हैं.