यूएन मिशन में पुलिस – ‘वचन, उम्मीद व आशावाद का मूर्त रूप’
संयुक्त राष्ट्र के शीर्षतम अधिकारी एंतोनियो गुटेरेश ने गुरूवार को न्यूयॉर्क में यूएन पुलिस प्रमुखों की तीसरी शिखर बैठक (UNCOPS) को सम्बोधित करते हुए कहा कि 90 से अधिक देशों में सेवारत यूएन पुलिस अधिकारी बहुपक्षवाद का मूर्त रूप हैं.