यूक्रेन युद्ध: युद्धबन्दियों की हत्याओं के आरोप, युद्ध नियमों के अनुपालन का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने रूस और यूक्रेन की प्रशासनिक एजेंसियों से हाल ही में सामने आई उन ऑडियो रिकॉर्डिंग की जाँच कराए जाने का आग्रह किया है, जिनमें ऐसा प्रतीत होता है कि लड़ाई के दौरान युद्धबन्दियों को बिना सुनवाई के जान से मार दिए जाने के आदेश दिए गए और रणभूमि पर और युद्धबन्दी ना बनाए जाने की धमकियाँ दी गईं.